विवाद में मिर्जी पाउडर झोंका, हवलदार समेत तीन जख्मी

हसनपुर. थाना क्षेत्र के दुधपुरा बाजार में भूमि विवाद में सोमवार को मिर्जी पाउडर से हमला कर बोल दिया. इसमें विवाद शांत कराने पहुंचे हवलदार समेत तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हैं. सभी का इलाज अनुमंडल अस्पताल रोसड़ा में कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 6:02 PM

हसनपुर. थाना क्षेत्र के दुधपुरा बाजार में भूमि विवाद में सोमवार को मिर्जी पाउडर से हमला कर बोल दिया. इसमें विवाद शांत कराने पहुंचे हवलदार समेत तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हैं. सभी का इलाज अनुमंडल अस्पताल रोसड़ा में कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार दुधपुरा बाजार के मनोज लाल व अर्जुन लाल के बीच किसी भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा है. सोमवार को एक बार फिर दोनों के बीच विवाद आरंभ हुआ. इसकी जानकारी पिकेट पर तैनात हवलदार उमेश सिंह को लगी तो वे मौके पर पहुंच कर समझाने लगे. इसी बीच मनोज लाल ने मिर्ची पाउडर लेकर हमला करना शुरू कर दिया. इससे हवलदार के अलावा अर्जुन लाल और इसका पुत्र जख्मी हो गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. आरोपित मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version