विषाक्त चाय पीने से 4 बच्चे समेत 7 लोग बीमार

फोटो संख्या : 5निजी क्लिनिक में इलाज के कराया गया भरतीपरिजनों ने भूल वश चायपत्ती के बदले कीटनाशक देने की बात बतायी विभूतिपुर थाने के मुस्तफापुर गांव की घटना प्रतिनिधि, दलसिंहसरायविषाक्त चाय पीने से विभूतिपुर थाने के मुस्तफापुर गांव में एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये. इलाज के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 6:02 PM

फोटो संख्या : 5निजी क्लिनिक में इलाज के कराया गया भरतीपरिजनों ने भूल वश चायपत्ती के बदले कीटनाशक देने की बात बतायी विभूतिपुर थाने के मुस्तफापुर गांव की घटना प्रतिनिधि, दलसिंहसरायविषाक्त चाय पीने से विभूतिपुर थाने के मुस्तफापुर गांव में एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये. इलाज के लिए सोमवार की सुबह हॉस्पीटल रोड स्थित आशुतोष क्लिनिक में भरती कराया गया जहां चिकित्सा जारी है. इनमें चार बच्चे शामिल हैं. इलाजरत लोगों में रामाशीष महतो (50), उनकी पत्नी कौशल्या देवी (45), पुत्र राजेश कुमार (15), चंदन कुमार (5), मिथुन कुमार (6), देवांशु कुमार (3) व आरती कुमारी (2) की चिकित्सा की जा रही है. घटना के बाबत इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि चाय बनाने के क्रम में चायपत्ती की जगह बगल में रखे सब्जी की खेती में डाली जाने वाली कीटनाशक (फेराडल) दवा रखी थी. जिसे भूलवश चाय में डाल दिया गया. चाय पीने के कुछ ही देर बाद चाय का सेवन करने वाले चार बच्चा समेत अन्य सदस्य को उल्टी आनी शुरू हो गयी और सिर में चक्कर आने लगी. इसे देख तुरंत दलसिंहसराय अनुमंडल मुख्यालय स्थित निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने फिलहाल सभी मरीज को खतरे से बाहर बताया है. पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है.

Next Article

Exit mobile version