19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिड़कावकर्मियों को दिये गये टिप्स

सिंघिया. स्थानीय पीएचसी परिसर में कालाजार रोकथाम के लिये डीडीटी छिड़काव एवं छिड़काव के दौरान साबधानी बरतने संबंधी प्रशिक्षण अमर किशोर कर्ण, कुणाल आशीष, सुशील कुमार कर्ण, गिरींद्र कुमार ने क्षेत्रीय कार्यकताओं को दी़ इसमें डीडीटी छिड़काव करवाने से पहले घर के सभी समान बाहर निकालने, खाने पीने के समान, बर्तन अच्छी तरह से ढक […]

सिंघिया. स्थानीय पीएचसी परिसर में कालाजार रोकथाम के लिये डीडीटी छिड़काव एवं छिड़काव के दौरान साबधानी बरतने संबंधी प्रशिक्षण अमर किशोर कर्ण, कुणाल आशीष, सुशील कुमार कर्ण, गिरींद्र कुमार ने क्षेत्रीय कार्यकताओं को दी़ इसमें डीडीटी छिड़काव करवाने से पहले घर के सभी समान बाहर निकालने, खाने पीने के समान, बर्तन अच्छी तरह से ढक लेने जैसे सुझाव दिये गये़ इसके अलावा खाट, कुर्सी आदि दीवार के पास से हटाते हुए रसोई, पूजा घर एवं घर के सभी कमरे में छिड़काव को रोग से बचने के लिए आवश्यक बताया़ वहीं गाय, भैंस तथा अन्य पशुओं को सुरक्षा की दृष्टि से बाहर बांधने को कहा. मौके पर प्रभारी डॉ केसी चौधरी, डॉ अंसारी, एसआई लालटुन पासवान आदि थे़ दलसिंहसराय : कालाजार से बचाव क ो लेकर डीडीटी छिड़काव कर्मियों का दो दिनी प्रशिक्षण पीएचसी में सोमवार को शुरू हुआ. प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में आरंभ हुए प्रशिक्षण में पर्यवेक्षक अमरेंद्र कुमार गुप्ता व पवन कुमार गिरि ने छिड़काव कर्मियों को छिड़काव संबंधी आवश्यक जानकारी दी. शिविर प्रभारी नरेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 60 दिनी डीडीटी छिड़काव कार्यक्रम माइक्रो प्लान के तहत 15 फरवरी से चलाया जायेगा. इसी को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आगे कहा कि पहले चरण में वैसे क्षेत्रों में कार्यक्रम चलाया जायेगा. जहां, पूर्व में कालाजार के अधिक मरीज पाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें