यादव रेजिमेंट बनाने को ले संघर्ष शुरू

शाहपुर पटोरी. भारतीय सेना में अब अन्य रेजिमेंट की तरह यादव रेजिमेंट की स्थापना के लिए मांग की जाने लगी है. ‘यादव रेजिमेंट बनाओ संघर्ष समिति’ के संयोजक बलवीर प्रसाद राय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर यह मांग की गयी. इसमें कहा गया कि पाकिस्तान और चीन के युद्ध में यादवों की भूमिका काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 8:02 PM

शाहपुर पटोरी. भारतीय सेना में अब अन्य रेजिमेंट की तरह यादव रेजिमेंट की स्थापना के लिए मांग की जाने लगी है. ‘यादव रेजिमेंट बनाओ संघर्ष समिति’ के संयोजक बलवीर प्रसाद राय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर यह मांग की गयी. इसमें कहा गया कि पाकिस्तान और चीन के युद्ध में यादवों की भूमिका काफी अहम रही है किन्तु अलग से रेजिमेंट न होने के कारण इन्हें उचित सम्मान नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में यादवों ने अपनी कुरबानी देकर देश की रक्षा की. अत: शीघ्र यादव रेजिमेंट की स्थापना की जाय. इसके लिए उन्होंने बताया कि गांव में घूमकर जनजागरण अभियान चलाया जायेगा. मौके पर संतोष यादव, पंकज कुमार यादव, चंदन यादव, विनय यादव, टुनटुन यादव, गौरव कुमार यादव, अजय यादव, विजय यादव, कुन्दन कुमार यादव, किरण कुमार यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version