पीजी सेमेस्टर तीन की आंतरिक परीक्षा शुरू

समस्तीपुर. समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर में सोमवार को पीजी सेमेस्टर तीन की आंतरिक परीक्षा शुरू हुई जो मंगलवार तक दो पालियों में चलेगी. सेमेस्टर वन की आंतरिक परीक्षा दो पालियों में 12 व 13 फरवरी को आयोजित होगी. परीक्षा के पहले दिन प्रधानाचार्य डॉ जवाहर लाल झा ने परीक्षा में स्वच्छता बनाये रखने के लिए विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 8:02 PM

समस्तीपुर. समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर में सोमवार को पीजी सेमेस्टर तीन की आंतरिक परीक्षा शुरू हुई जो मंगलवार तक दो पालियों में चलेगी. सेमेस्टर वन की आंतरिक परीक्षा दो पालियों में 12 व 13 फरवरी को आयोजित होगी. परीक्षा के पहले दिन प्रधानाचार्य डॉ जवाहर लाल झा ने परीक्षा में स्वच्छता बनाये रखने के लिए विभिन्न कमरों का दौरा किया. छात्रों से भी इस क्रम में मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि बिना ज्ञान के सर्टिफिकेट लेने का कोई अर्थ नहीं है. यह परीक्षा उन्होंने मौका देता है कि वे खुद को परखें. अपने मेरिट का मूल्यांकन करें. जानकारी के अनुसार सोमवार की परीक्षा में अधिकांश नामांकित छात्र उपस्थित हुए. यह स्पष्ट कर दिया गया है कि परीक्षा में उपस्थित नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए फिर से परीक्षा देने का अवसर प्रदान नहीं किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि बहुत छात्र वर्ग से अनुपस्थित रहते हैं लेकिन परीक्षा देने आ जाते हैं. इससे उनका नुकसान होता है. उन्होंने 75 प्रतिशत वर्गों में छात्रों की उपस्थिति की अनिवार्यता को भी रेखांकित किया. अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि शैक्षणिक वातावरण कैंपस पर सुधरा है और यह छात्रों और अभिभावकों का भी कर्तव्य बनता है कि वे अपने बच्चों के भविष्य के प्रति चेतन हों. शैक्षणिक माहौल के निर्माण में भागीदार हों.