22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काला बिल्ला लगा दिया धरना

मोहिउद्दीननगर : विश्वनाथ रामबहादुर सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय अंदौर में सोमवार को दूसरे दिन भी पठन-पाठन का कार्य बाधित रहा. शिक्षका काला बिल्ला लगाकर प्रशासन से सुरक्षा की मांग को लेकर विद्यालय के द्वार पर धरना पर बैठ गये. शिक्षकों के द्वारा विगत शनिवार से ही पठन – पाठन का कार्य नहीं किये जाने […]

मोहिउद्दीननगर : विश्वनाथ रामबहादुर सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय अंदौर में सोमवार को दूसरे दिन भी पठन-पाठन का कार्य बाधित रहा. शिक्षका काला बिल्ला लगाकर प्रशासन से सुरक्षा की मांग को लेकर विद्यालय के द्वार पर धरना पर बैठ गये. शिक्षकों के द्वारा विगत शनिवार से ही पठन – पाठन का कार्य नहीं किये जाने के कारण छात्र व छात्रएं विद्यालय से दस बजे ही बैरंग लौटते देखे गये.
गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को कुछ आक्रोशित लोगों ने पोशाक व साइकिल की राशि नहीं देने का आरोप लगाते जमकर बवाल काटा था. पूरे डेढ़ घंटे तक उस दिन विद्यालय परिसर रणभूमि में तब्दील हो गयी थी. लोगों ने विद्यालय के उपस्करों को जमकर क्षति पहुंचायी और शिक्षकों पर पथराव किया था. विद्यालयों के शिक्षकों ने उक्त घटनाओं से आतंकित शिक्षक प्रशासन द्वारा सुरक्षा की मांग को लेकर पठन – पाठन को बंद कर दिया है. उनका कहना है कि इस विद्यालय में समाज के उपद्रवियों द्वारा बराबर इस तरह कृत्य किये जाते रहे हैं.
दूसरी ओर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव मुकेश कुमार मृदुल के आह्वान पर प्रखंडाधीन माध्यमिक शिक्षा प्रदान करने वाले समस्त विद्यालयों के कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर घटना के प्रति अपना विरोध जताया व प्रशासन से अविलंब दोषियों को पकड़ कर सजा देने की मांग की. प्रखंड सचिव इस बात की भी इतला दे दी कि अगर अविलंब प्रशासन इस दिशा में ठोस एवं गंभीर कदम नहीं उठाती है तो जिला तक आंदोलन किये जायेंगे. वहीं धरना पर बैठे शिक्षकों से बीडीओ बबलू कुमार ने मिलकर विवाद को समाप्त अविलंब कराने की जानकारी दी. जनप्रतिनिधि मनोज कुमार सुनील, अमरनाथ राय, गणोषी शर्मा ने बताया कि अगले 11 फरवरी को एसडीओ पटोरी के साथ विद्यालय के पोषक क्षेत्रधीन अभिभावकों की बैठक की जायेगी.
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मृत्युंजय प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में धरना पर बैठने वालों में पूर्व प्रखंड सचिव संजय कुमार, अरविंद कुमार चौधरी, डॉ अरूण कुमार पंकज, राजाराम सहनी, नीरज कुमार, अमित कुमार, ध्रुवदेव कुमार अनीता पासवान, पूनम कुमारी, उषा किरण, प्रिंस कुमार, अरविंद कुमार चौधरी, अनिल कुमार, राजेश कुमार राय, हरि शंकर शर्मा, डॉ संजय कुमार सुमन, विजय कुमार आदि प्रमुख थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें