Advertisement
बुझ गयी बिजली बत्ती, लालटेन ही सहारा
अंधेरे में लोग : सांसद व विधायक की अनुशंसा पर भी नहीं बदले गये जले ट्रांसफॉर्मर समस्तीपुर : गांव, गली व मोहल्ले को ऊर्जान्वित करने के लिए सरकार प्रयासरत हैं, लेकिन इस उद्देश्य को विभाग व अधिकारी ही फेल करने में लगे हैं सांसद, विधायक की अनुशंसा के बाद भी वर्षो से जले ट्रांसफॉर्मर नहीं […]
अंधेरे में लोग : सांसद व विधायक की अनुशंसा पर भी नहीं बदले गये जले ट्रांसफॉर्मर
समस्तीपुर : गांव, गली व मोहल्ले को ऊर्जान्वित करने के लिए सरकार प्रयासरत हैं, लेकिन इस उद्देश्य को विभाग व अधिकारी ही फेल करने में लगे हैं
सांसद, विधायक की अनुशंसा के बाद भी वर्षो से जले ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ती जा रही है़ विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण लोग लालटेन या अन्य विकल्प को सहारा बना रहे हैं. उपभोक्ता कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुके हैं. लेकिन जवाब नहीं मिल पा रहा है. विदित हो कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत वंचित गांवों को ऊर्जान्वित किया गया है़
जहां जरूरत के हिसाब से 16 व 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाकर बीपीएल धारकों के घरों में बिजली पहुंचाई गयी़ लेकिन धीरे धीरे ट्रांसफॉर्मर खराब होने लगा़ साथ ही दर्जनों ट्रांसफॉर्मर का क्वायल की चोरी कर ली गयी लिहाजा वैसे गांवों में विद्युतीकरण के कुछ ही महीनों बाद अंधेरा पसर गया़ सरकार द्वारा शिकायत सुनने के बाद ऐसे ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाकर कम से कम 63 केवीए करने व बदलने की प्रक्रिया सरल बनाते हुए सांसद, विधायक, मंत्री की अनुशंसा पर ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्देश विभाग को दिया गया़
गांवों में बिजली का ट्रांसफॉर्मर लगवाने का काम भी विधायकों की अनुशंसा पर होगी. क्षेत्र विकास योजना की राशि से यह कार्य सम्पन्न कराया जायेगा़ बावजूद विद्युत कंपनी के द्वारा ट्रांसफॉर्मर बदलने व लगाने का काम मंथर गति में है़ विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन का कहना है कि जगह जगह अबतक 10 ट्रांसफॉर्मर लगाने की स्वीकृति प्रदान की थी, लेकिन मात्र 2 ही लगाये गये है़ विद्युत कंपनी की लापरवाही जग जाहिर है़.
जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है उसे लगाने का आदेश विद्युत कंपनी को दिया जा चुका है़ लेकिन जिसकी अभी तक प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है उसपर ग्रहण लग गया है.
दूधनाथ राम, जिला योजना पदाधिकारी, समस्तीपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement