संविदा आधारित नियोजन को मिली स्वीकृति
फोटो संख्या :11 कृषि टास्क फोर्स व डीएलसीसी की बैठक में डीएम ने दिये दिशा निर्देश कम उपलब्धि वाले बैंको से प्रदर्शन में सुधार लाने का सख्त निर्देशशत प्रतिशत खर्च हो आवंटित राशिप्रतिनिधि, समस्तीपुरसमाहरणालय के डीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक करते हुए जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु कायार्ें की समीक्षा करते […]
फोटो संख्या :11 कृषि टास्क फोर्स व डीएलसीसी की बैठक में डीएम ने दिये दिशा निर्देश कम उपलब्धि वाले बैंको से प्रदर्शन में सुधार लाने का सख्त निर्देशशत प्रतिशत खर्च हो आवंटित राशिप्रतिनिधि, समस्तीपुरसमाहरणालय के डीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक करते हुए जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु कायार्ें की समीक्षा करते हुए वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्राप्त भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त आवंटित राशि 30़ 49460 के अनुसार योजना के क्रियान्वयन पर शत प्रतिशत खर्च करने का निर्देश दिया. वहीं आत्मा योजना के तहत 20 प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, 60 सहायक तकनीकी प्रबंधक, 20 लेखापाल व 20 कार्यपालक सहायक पद पर संविदा आधारित नियोजन की स्वीकृति प्रदान की गयी. इस क्रम में किसान पाठशाला व किसान क्लब को सक्रिय एवं किसान सलाहकार को जवाबदेह बनने का निर्देश दिया गया. इधर, डीएलसीसी की बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने वार्षिक ऋण योजना 2014-15 के तहत जिले की उपलब्धि 40 फीसदी होने पर नाराजगी व्यक्त की. डीएम ने कम उपलब्धि वाले बैंको से प्रदर्शन में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वर्ष 2014झ्र15 के लिए सभी बैंको के बीच लक्ष्य का निर्धारण भी किया गया. शिक्षा ऋण के तहत 340 छात्रों के बीच 993़29 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी. मौके पर डीडीसी रमेश कुमार शर्मा, निदेशक कृत्यानंद सिंह, एलडीएम भागीरथ साव, डीपीआरओ प्रमोद कुमार सहित बैंकों के शाखा प्रबंधक व उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे.