दिल्ली विधानसभा में विजयी ऋतुराज के घर जश्न

फोटो संख्या : 13प्रतिनिधि, समस्तीपुरदिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वालों में से एक उजियारपुर का ऋतुराज गोविंद भी है. दूरदर्शन पर जैसे ही उसके जीतने की खबर मिली उसके गांव चकदौलत में जश्न का माहौल कायम हो गया. उसके पिता अरुण कुमार चौधरी संत रामाश्रय कॉलेज सरायरंजन में पहले शारीरिक शिक्षक हुआ करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 7:02 PM

फोटो संख्या : 13प्रतिनिधि, समस्तीपुरदिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वालों में से एक उजियारपुर का ऋतुराज गोविंद भी है. दूरदर्शन पर जैसे ही उसके जीतने की खबर मिली उसके गांव चकदौलत में जश्न का माहौल कायम हो गया. उसके पिता अरुण कुमार चौधरी संत रामाश्रय कॉलेज सरायरंजन में पहले शारीरिक शिक्षक हुआ करते थे. लेकिन वेतन नहीं मिलने के कारण करीब बीस वर्ष पूर्व उन्होंने अपने परिवार के साथ दिल्ली चले गये. जहां ऋ तुराज ने इंटर तक की शिक्षा ग्रहण की. फिर दिल्ली में ही काम करने लगा. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के आंदोलन में उसने सक्रिय भूमिका निभायी. फिर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. इस बार हुए चुनाव में पार्टी ने उसे टिकट दिया तो उसने आम जनता का विश्वास जीत कर दिल्ली के किरारी विधानसभावासियों के साथ समस्तीपुर जिले के लोगों में जोश भर दिया. मध्य विद्यालय निकसपुर में शिक्षक के रूप में कार्यरत उसके चाचा रामलोचन चौधरी कहते हैं कि बाल्य काल से ही ऋतुराज में नेतृत्व क्षमता की झलक मिल रही थी जो अवसर मिलते ही क्षितिज पर छा गया है. उसकी जीत से गांव के लोगों में खुशी है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि जनता के साथ किये वादे पर उनका भतीजा पूरी तरह से खरा उतरेगा.

Next Article

Exit mobile version