दुधमुहे बच्ची को छोड़ मां फरार
विद्यापतिनगर. प्रखंड के कांचा पंचायत के बहादुरपुर गांव की एक विवाहिता अपने एक माह की बच्ची को छोड़कर फरार हो गयी़ खोजबीन पर पता चला कि वह अपने मायके में छुपी है़ ससुराल वालों के बुलावे पर उसने आने से इनकार कर दिया़ इससे उसके दुधमुंहे बच्ची को पालने में परिवालों को कठिनाइयां हो रही […]
विद्यापतिनगर. प्रखंड के कांचा पंचायत के बहादुरपुर गांव की एक विवाहिता अपने एक माह की बच्ची को छोड़कर फरार हो गयी़ खोजबीन पर पता चला कि वह अपने मायके में छुपी है़ ससुराल वालों के बुलावे पर उसने आने से इनकार कर दिया़ इससे उसके दुधमुंहे बच्ची को पालने में परिवालों को कठिनाइयां हो रही है़ इसकी शिकायत करते हुए उक्त पंचायत के पीडि़त व्यक्ति ने वहां के सरपंच उमेश प्रसाद सिंह से की है़ इसमें बताया है कि उसकी पुत्रवधु बिना बताये अपनी एक माह सात दिन की पुत्री को छोड़ कर फरार हो गयी. काफी खोजबीन करने पर उसके अपने मायके में होने की जानकारी मिलने की बात कही है़ बताया है कि मां के बिना बच्ची को रखने में परेशानी हो रही है़ सरपंच ने मायके वालों से संपर्क कर महिला को भेजे जाने की बात कही़ इसमें बताया गया कि वह आने को तैयार नहीं है़ महिला का मायके विभूतिपुर के नैयर केराय गजकोठी बताया जाता है़