छह लाख का गहना ले महिलाएं हुईं चंपत
समस्तीपुर : शहर के गुदरी बाजार स्थित जेवरात ज्वेलर्स में सोमवार को ग्राहक बन कर पहुंचीं दो शातिर महिलाएं करीब छह लाख रुपये मूल्य के आभूषण उड़ा ले गयीं. दुकानदार को घटना का उस समय पता चला, जब देर शाम उसने सामान का मिलान शुरू किया. जानकारी मिलते ही इसकी सूचना ज्वेलर्स के मालिक रवि […]
समस्तीपुर : शहर के गुदरी बाजार स्थित जेवरात ज्वेलर्स में सोमवार को ग्राहक बन कर पहुंचीं दो शातिर महिलाएं करीब छह लाख रुपये मूल्य के आभूषण उड़ा ले गयीं. दुकानदार को घटना का उस समय पता चला, जब देर शाम उसने सामान का मिलान शुरू किया.
जानकारी मिलते ही इसकी सूचना ज्वेलर्स के मालिक रवि गुप्ता ने नगर थाने को दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के संबंध में दुकानदार का कहना है कि सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दो महिलाएं दुकान में पहुंचीं. चांदी के पायल दिखने को कहा. करीब डेढ़ दर्जन आइटम को देखने के बाद दोनों ने सोने का टॉप दिखाने को कहा. दुकानदार ने सोने के आभूषणों का डब्बा लाकर उसे एक के बाद एक दिखाना शुरू कर दिया.
करीब दो दर्जन गहनों को परखने के बाद अचानक महिलाओं नापसंदी की बात कह कर दुकान से निकल गयीं. दुकानदार सभी गहनों को डब्बे में रख कर दूसरे काम में व्यस्त हो गया. देर शाम जब उसने सहयोगियों के साथ आभूषण का मिलान शुरू किया, तो उसके होश उड़ गये. सोने वाले गहने के डब्बे से चेन, ब्रेसलेट व टॉप गायब मिले. इसकी कीमत करीब छह लाख रुपये बतायी जा रही है. इसके बाद दुकानदार ने खोजबीन शुरू की. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. इसमें उन्हीं दो महिलाओं को डब्बा से आभूषण निकालते हुए शॉल के अंदर रखते पाया, जो पायल खरीदने के बहाने दुकान में आयी थीं.
इसके बाद दुकानदार ने घटना की सूचना नगर पुलिस को दी. एएसपी आनंद कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर साथ ले गयी. साथ ही दुकानदार को घटना के बाबत प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा है.
एएसपी आनंद कुमार ने कहा कि जिस तरह महिलाओं ने सफाई से सात सेकेंड में घटना को अंजाम दिया है, उससे कयास लगाया जा रहा है कि वह पेशेवर अपराधी हैं. फुटेज में उसके चेहरे को देखने से भी प्रतीत हो रहा है कि वह कहीं बाहर से आकर बड़ी सफाई से घटना को अंजाम दे गयी हैं. जल्द ही महिलाएं पुलिस की गिरफ्त में होंगी.
गहने उड़ाने वाली महिलाएं अपने फन में कितनी शातिर हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चोरी की पूरी घटना को महज सात सेकेंड में अंजाम दे डाला. हाथ की सफाई इतनी कि दुकानदार की पलक पल भर के लिए महिलाओं से घुमी थी कि शॉल के अंदर जेवरातों को डाल लिया. इसका खुलासा दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद हुआ है. दोनों महिलाएं दुकान में करीब 22 मिनट थी.