दिल्ली की जनता का मूड दिखाई दे दिया : विद्यासागर

मोहीउद्दीननगर . दिल्ली के जनादेश से यह स्पष्ट हो गया है कि जनता की आंखों में धूल झोंककर कोई बहुत दिनों तक टिक नहीं पायेगा. यह जनादेश मोदी के ख्याली पुलाव भंडाफोड़ दिया है. उक्त बातें युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष ई विद्यासागर ने कही. वे दिल्ली में भाजपा की हुई करारी हार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 7:02 PM

मोहीउद्दीननगर . दिल्ली के जनादेश से यह स्पष्ट हो गया है कि जनता की आंखों में धूल झोंककर कोई बहुत दिनों तक टिक नहीं पायेगा. यह जनादेश मोदी के ख्याली पुलाव भंडाफोड़ दिया है. उक्त बातें युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष ई विद्यासागर ने कही. वे दिल्ली में भाजपा की हुई करारी हार और आप पार्टी की हुई जीत पर खुशी का इजहार करते हुए नरेंद्र मोदी के वक्तव्यों पर टिप्पणी मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के राजद सदस्यों के बीच कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी दिल्ली की जनता के मूड को देश का मूड बतलाते थे. उन्हें दिल्ली की जनता का मूड दिखाई दे दिया, इसलिए अगर वे अपना भला चाहते हैं तो अविलंब जनता से किये अपने वायदों को पूरा करने में लग जाना चाहिए. इस जनादेश से स्पष्ट हो गया कि आवाम धर्मनिरपेक्षता व समाजवादी विचारधाराओं के अनुरूप ही देश का समग्र विकास चाहती है. मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष युगल राय, रामउपेख राय, मो सेराज अंसारी, प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष रणधीर कुमार राय, नंद किशोर राय उर्फ स्वामी आनंद योगी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version