हथियारबंद अपराधियों ने ऑडिटर को लूटा
एनएच 28 के बसढिया गांव के समीप घटी घटना* बाइक सवार तीन लूटेरो ने दिया घटना को अंजामदलसिंहसराय, प्रतिनिधि . थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित बसढिया गांव के समीप बाइक सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने फाइनेंसियल ऑडिटर की बाइक पिस्तौल की नोंक पर लूट ली. घटना 10 फरवरी के रात की बतायी जाती है. […]
एनएच 28 के बसढिया गांव के समीप घटी घटना* बाइक सवार तीन लूटेरो ने दिया घटना को अंजामदलसिंहसराय, प्रतिनिधि . थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित बसढिया गांव के समीप बाइक सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने फाइनेंसियल ऑडिटर की बाइक पिस्तौल की नोंक पर लूट ली. घटना 10 फरवरी के रात की बतायी जाती है. घटना को अंजाम देते हुए अपराधियों ने बाइक के साथ ही जेब की 1500रुपये नकदी व मोबाइल बगैरह भी लूट कर दलसिंहसराय की ओर भाग निकले. इसको लेकर लूटपाट का शिकार बने जमूई जिले के खैरा थानाक्षेत्र के अमारी निवासी सत्यदेव यादव के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कहा गया है कि वे बंधन फाइनेंशियल सर्विस सुगौली में ऑडिटर का काम करते हैं. दो दिन के अवकाश में वे अपने ससुराल लखीसराय से अपनी बाइक से आ रहे थे. इसी दौरान जैसे ही बसढिया गांव के समीप एनएच 28 पर पहुंचे. तभी एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने पीछे से ओवरटेक कर उन्हें रोका. साथ ही पिस्तौल सटाकर लूटपाट को अंजाम देते हुए दलसिंहसराय की ओर से भाग निकले. मगर अंधेरे में भी अपराधियों के बाइक की नंबर बीआर09सी-0356 ही वे देख सके. थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले में पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई चल रही है.