अभिभावकों ने विद्यालय को घेरा
सिंघिया. प्रखंड के मध्य विद्यालय बिष्णुपुर डीहा में अभिभावकों ने पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि को लेकर विद्यालय परिसर को घेर कर हंगामा करते हुये शिक्षकों पर रोरेबाजी की़ एचएम ने किसी तरह थाने पहुंचकर घटना की जानकारी वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी को दी़ पुलिस के विद्यालय पहुंचने से पहले अभिभावक लोग विद्यालय को छोड़कर फरार […]
सिंघिया. प्रखंड के मध्य विद्यालय बिष्णुपुर डीहा में अभिभावकों ने पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि को लेकर विद्यालय परिसर को घेर कर हंगामा करते हुये शिक्षकों पर रोरेबाजी की़ एचएम ने किसी तरह थाने पहुंचकर घटना की जानकारी वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी को दी़ पुलिस के विद्यालय पहुंचने से पहले अभिभावक लोग विद्यालय को छोड़कर फरार हो गये़ मिली जानकारी के अनुसार कुछ अभिभावक लोग ने एचएम कामेश्वर सिंह से पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किस प्रकार से करने की जानकारी लेने आये थे़ एचएम ने बताने से इनकार करते हुए डांट फटकार कर वहां से जाने को कह दिया़ इस बात की जानकारी धीरे धीरे अन्य अभिभावक मिली़ सभी अभिभावक ने विद्यालय पहुंचकर एचएम के खिलाफ नारे लगाते हुए गुस्से का इजहार किया़