महिन्द्रा टू व्हीलर देता है बेहतर माइलेज
:विज्ञापनदाता की खबर::::::::::: मैकेनिक मीट में बताये गये व्हीलर के खूबियों को समस्तीपुर. रोसड़ा के भिरहा रोड स्थित चांदना ऑटो सेंटर में महिन्द्रा टू व्हीलर मैकेनिक मीट का आयोजन किया गया. इस मीट में स्थानीय वाहन चालकों के साथ साथ मैकेनिकों ने भी भाग लिया. इंजीनियर वाल्मिकी पांडेय ने महिन्द्रा टू व्हीलर के खूबियों के […]
:विज्ञापनदाता की खबर::::::::::: मैकेनिक मीट में बताये गये व्हीलर के खूबियों को समस्तीपुर. रोसड़ा के भिरहा रोड स्थित चांदना ऑटो सेंटर में महिन्द्रा टू व्हीलर मैकेनिक मीट का आयोजन किया गया. इस मीट में स्थानीय वाहन चालकों के साथ साथ मैकेनिकों ने भी भाग लिया. इंजीनियर वाल्मिकी पांडेय ने महिन्द्रा टू व्हीलर के खूबियों के साथ साथ इसके बेहतर तकनीक से भी अवगत कराते हुए कहा कि महिन्द्रा सेन्टुरो माइलेज में बेहतर है. कम तेल खपत में ज्यादा माइलेज देती है. साथ ही रिमोट के माध्यम से गाड़ी को लॉक किया जा सकता है. इसका बेहतर शेप काफी आकर्षक है. मौके पर मैकेनिक संजय शर्मा, राजा राम महतो, राम बालक, अरविंद कुमार, मो. जुबैर, मो. आलम, मो. मोख्तार आदि उपस्थित थे.