14 को नियोजित शिक्षक देंगे धरना
शाहपुर पटोरी . जिले में 14 फरवरी को नियोजित शिक्षकों द्वारा आहूत धरना कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान करते हुए संघ की बैठक हुई. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक मधुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता एवं सचिव सुनील कुमार राय के संचालन में आयोजित इस बैठक में समान कार्य के लिए समान वेतन […]
शाहपुर पटोरी . जिले में 14 फरवरी को नियोजित शिक्षकों द्वारा आहूत धरना कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान करते हुए संघ की बैठक हुई. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक मधुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता एवं सचिव सुनील कुमार राय के संचालन में आयोजित इस बैठक में समान कार्य के लिए समान वेतन दिये जाने की मांग की गयी. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राम पुकार सिन्हा, जिला संयुक्त सचिव अभय कुमार आजाद, विनोद कुमार गुप्ता, मिताली कुमारी, मनोज कुमार पाण्डेय, सुमन पंकज, जयानन्द कुमार, संजय कुमार, राजू बैठा, प्रभंश कुमार, विकल्प कुमार आदि मौजूद थे. बिथान . बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष प्रभात कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी 14 फरवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित धरना को सफल बनाने के लिए विचार किया गया. मौके पर अशोक कुमार विमल आदि थे.