बीडीओ के स्थानांतरण की मांग ले दिया धरना
शिवाजीनगर. प्रखंड मुख्यालय में दूसरे दिन भी बीडीओ संजीव कुमार के तबादले व कठोर कार्रवाई को लेकर कर्मियों को जिला महासंघ के बैनर तले धरना जारी रहा. जिला से आये संघ के मंत्री लक्ष्मीकांत झा, सुरेंद्र चौधरी, विनोद कुमार सिंह सहित कई लोगों ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि बीडीओ द्वारा प्रखंड व […]
शिवाजीनगर. प्रखंड मुख्यालय में दूसरे दिन भी बीडीओ संजीव कुमार के तबादले व कठोर कार्रवाई को लेकर कर्मियों को जिला महासंघ के बैनर तले धरना जारी रहा. जिला से आये संघ के मंत्री लक्ष्मीकांत झा, सुरेंद्र चौधरी, विनोद कुमार सिंह सहित कई लोगों ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि बीडीओ द्वारा प्रखंड व अंचल कर्मियों पर तानाशाही रवैया अपनायी जाती है. विगत मंगलवार को पं. सचिव के साथ अब तक वरीय पदाधिकारी द्वारा कोर्ट ठोस कदम नहीं उठाये जाने पर क्षोभ व्यक्त किया गया. साथ ही बीडीओ को हटाने की मांग कर रहे थे. संघ के मंत्री का कहना था कि अगर एक सप्ताह के अंदर वरीय पदाधिकारी द्वारा समान्नपूर्वक कार्रवाई नहीं की गयी तो जिले के प्रखंड व अंचल कर्मी प्रखंड कार्यालय में ताला लगाकर कार्य का बहिष्कार करेंगे. वहीं हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ के विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी व बीडीओ ने बताया कि वेवजह उनपर झूठा आरोप का कार्यभार दिया गया था. जिसमें अग्रिम राशि लेकर भी सही समय पर काम नहीं कर रहे थे. इसको लेकर पं. सचिव को अपने कार्य करने को कहा गया था. लेकिन इस मामले को राजनीतिक तूल देकर बढाया जा रहा है. मौके पर बालेश्वर चौधरी, रामेश्वर कुमार, परमेश्वर प्रसाद महतो, भुवनेश्वर लाल आदि मौजूद थे.