साले व ससुर ने दामाद से छीने 52 हजार रुपये
समस्तीपुर, प्रतिनिधि . नाराज होकर मायके सरायरंजन थाना क्षेत्र के पतैली गांव पहुंची पत्नी विभा देवी को मना कर वापस साथ ले जाने के लिए सूर्यपुर तिसवारा निवासी राधा कांत झा की साले व ससुर ने बुधवार को जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसके पास रखे 52 हजार रुपये भी छीन लिये. घायल अवस्था […]
समस्तीपुर, प्रतिनिधि . नाराज होकर मायके सरायरंजन थाना क्षेत्र के पतैली गांव पहुंची पत्नी विभा देवी को मना कर वापस साथ ले जाने के लिए सूर्यपुर तिसवारा निवासी राधा कांत झा की साले व ससुर ने बुधवार को जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसके पास रखे 52 हजार रुपये भी छीन लिये. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उसकी चिकित्सा जारी है. पुलिस को दिये फर्द बयान में घायल का कहना है कि उसकी पत्नी कुछ दिनों पहले उससे नाराज होकर अपने मायके चली आयी थी. जिसे मना कर विदा ले जाने के लिए वह बुधवार को अपने ससुराल पतैली पहुंचे थे. जहां साले कृष्ण मोहन झा व ससुर रामेश्वर झा ने पिटाई कर दी. साथ ही वाहन की किस्ती जमा करने के लिए जेब में रखे रुपये भी निकाल लिये. पुलिस फर्द बयान को संबंधित थाने भेजने की प्रक्रिया में जुटी थी. बता दें कि घायल के तीन पुत्र व एक पुत्री हैं.