डा. हेम का व्यक्तित्व सरलता से पूर्ण : राय
फोटो संख्या : 13स्मृति पर्व में उपस्थित हुए साहित्यकार व कवि समस्तीपुर. शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि डा. जय नारायण मिश्र हेम की 12 वीं पुण्य तिथि बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के द्वारा स्मृति पर्व के रूप में मनायी गयी. डा. हेम के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कवि सह साहित्यकार […]
फोटो संख्या : 13स्मृति पर्व में उपस्थित हुए साहित्यकार व कवि समस्तीपुर. शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि डा. जय नारायण मिश्र हेम की 12 वीं पुण्य तिथि बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के द्वारा स्मृति पर्व के रूप में मनायी गयी. डा. हेम के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कवि सह साहित्यकार डा. राम लखन राय ने कहा कि डा. हेम का व्यक्तित्व सरलता से पूर्ण था. उन्होंने अपने जीवन काल में जितनी भी रचनाएं लिखी वह आज भी अविस्मरणीय है. कवि डा. नरेश कुमार विकल ने कहा कि डा. हेम के रचना में गद्य व पद्य का अदभूत मिश्रण उनके सोच व व्यक्तित्व को दर्शाता था. गायक रघुवंश प्रसाद वर्मा ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आदर्श व सरलता व्यक्तित्व को महान बनाती है. यह दोनों ख्याति उनमे समाहित थी. मौके पर योगेंद्र पोद्दार, डा. अशोक कुमार सिन्हा, डा. राम पुनीत ठाकुर तरुण, धनेश्वर शर्मा, वकील प्रसाद यादव, पंकज कुमार देव, रामाश्रय प्रसाद सिंह, आशुतोष कुमार मिश्र, आदित्य कुमार मिश्र, गौतम कुमार, रामास्वामी दीपक, राकेश कुमार, अमिताभ मोदगल आदि उपस्थित थे. मंच संचालन परमानंद प्रभाकर ने किया.