पीजी प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा
समस्तीपुर. पीजी प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं से गुरुवार को समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर कैम्पस गुलजार रहा. अवसर था आंतरिक परीक्षा का. कभी नहीं दिखनेवाले छात्र-छात्रा भी पहुंचे क्योंकि बिना परीक्षा दिए उन्हें डिग्री नहीं मिल पायेगी. अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा. प्रभात कुमार के अनुसार गुरुवार को आयोजित प्रथम दो पत्रों की परीक्षा में, जो दो पालियों में […]
समस्तीपुर. पीजी प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं से गुरुवार को समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर कैम्पस गुलजार रहा. अवसर था आंतरिक परीक्षा का. कभी नहीं दिखनेवाले छात्र-छात्रा भी पहुंचे क्योंकि बिना परीक्षा दिए उन्हें डिग्री नहीं मिल पायेगी. अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा. प्रभात कुमार के अनुसार गुरुवार को आयोजित प्रथम दो पत्रों की परीक्षा में, जो दो पालियों में हुई, कला और विज्ञान के सभी 11 विषयों में नामांकित छात्रों की अमूमन शत प्रतिशत उपस्थित देखी गयी. यह भी अपेक्षित है कि शुक्रवार को आयोजित हो रही तृतीय और चतुर्थ पत्रों में भी छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थित रहेगी. उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानाचार्य ने परीक्षा देने आये छात्र-छात्राओं को उनके लिए आयोजित वर्गो में उनकी कम उपस्थिति के संबंध में चेताया और कहा कि वर्गो से अनुपस्थित रहकर वे अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं. उन्हें मेधा प्राप्त करने को अनवरत कोशिश करनी चाहिए. क्योंकि बिना प्रतिशत के वे अपने जीवन में इच्छित सफलता नहीं प्राप्त कर सकते.