बाल पंजी संधारण करने का एचएम को मिला निर्देश

खानपुर. प्रखंड के बीआरसी भवन मसीना में प्रधानाध्यापकों की एक बैठक हुई. अध्यक्षता बीइओ देव शरण प्रसाद ने की. बैठक में स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों की सूची तैयार कर बालपंजी में संधारण करते हुए दो दिनों के अंदर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया. इसको लेकर सभी एचएम को बालपंजी उपलब्ध कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 9:03 PM

खानपुर. प्रखंड के बीआरसी भवन मसीना में प्रधानाध्यापकों की एक बैठक हुई. अध्यक्षता बीइओ देव शरण प्रसाद ने की. बैठक में स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों की सूची तैयार कर बालपंजी में संधारण करते हुए दो दिनों के अंदर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया. इसको लेकर सभी एचएम को बालपंजी उपलब्ध कराया गया. वहीं बच्चों को खिलाने के लिए अलबेंडाजोल की गोली वितरण करते हुए मौके पर इसका प्रशिक्षण भी दिया गया. साथ ही आपदा प्रबंधन के तहत प्राकृतिक आपदा से बचाव के गुर सिखाये गये. मौके पर बीआरसीसी शैलेन्द्र कुमार झा, राजीव कुमार झा, मो. शब्बीर, सीआरसीसी रामनरेश राय, हेमंत कुमार, एचएम मिथिलेश झा, आमोद कुमार, लालबाबू, ब्रजदेव वली वर्मा, महेश प्रसाद यादव, राज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version