कार्रवाई के लिए बीडीओ ने डीएम को भेजा पत्र

रोसड़ा. शिवाजीनगर के बीडीओ संजीव कुमार ने आधार कार्ड के नाम पर अवैध पैसा लेने के आरोपों की जांचोपरांत पुष्टि होने पर की गयी कार्रवाई के संबंध में डीएम को पत्र लिखा है. जिसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी को भी दिया गया है. बीडीओ ने पत्र में कहा है कि जन शिकायत की सूचना पर विगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 9:03 PM

रोसड़ा. शिवाजीनगर के बीडीओ संजीव कुमार ने आधार कार्ड के नाम पर अवैध पैसा लेने के आरोपों की जांचोपरांत पुष्टि होने पर की गयी कार्रवाई के संबंध में डीएम को पत्र लिखा है. जिसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी को भी दिया गया है. बीडीओ ने पत्र में कहा है कि जन शिकायत की सूचना पर विगत 31 जनवरी को बाबा डिजिटल स्थित आधार कार्ड निर्माण सेंटर का मुआयना किया. जिसमें पाया कि संचालक चंदन कुमार राय द्वारा आधार कार्ड पैसे लेकर बनाया जा रहा है. इस सेंटर पर कोई सूचना पट्ट नहीं था, न ही कोई डिस्पले, कंपनी द्वारा सर्टिफाइड कोई टेक्निकल स्टॉफ और न ही कोई बेसिक फे सिलिटिज ही मौजूद था. जांच के क्रम में रहियार दक्षिण, दसौत एवं धिवाही पंचायत के लोगों ने कार्ड बनाने में 10 रुपये जबरन लेने की बात कही. बीडीओ ने कहा है कि संचालक ने अब तक पांच हजार कार्ड बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि डीएम के द्वारा एक माह पूर्व ऑथोराइज्ड किया गया है. लेकिन संचालक विगत तीन माह से अनआथोराइज्ड रूप से लोगों से रुपये की उगाही कर रहा था. बीडीओ ने कहा है कि संचालक ने लोगों का पैसा लेकर मानसिक व आर्थिक शोषण किया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सेंटर को सील कर दिया गया है. वहीं सेंटर व संचालक को ब्लैक लिस्टेड करते हुए मान्यता रद्द करने का आदेश डीएम से मांगा गया है.

Next Article

Exit mobile version