राजस्व शिविर की तिथि हुई घोषित
विद्यापतिनगर . प्रखंड में तिथिवार पंचायतों में राजस्व शिविर लगाया जा रहा है़ जिसमें ऑपरेशन भूमि दखल, दाखिल खारिज, अभियान बसेरा एवं राजस्व वसूली का कार्य संपादित किये जाने की जानकारी है़ शिविर से ग्रामीणों का काम आसान होने की चर्चा है़ अंचल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंचल अंतर्गत जनवरी 2015 से […]
विद्यापतिनगर . प्रखंड में तिथिवार पंचायतों में राजस्व शिविर लगाया जा रहा है़ जिसमें ऑपरेशन भूमि दखल, दाखिल खारिज, अभियान बसेरा एवं राजस्व वसूली का कार्य संपादित किये जाने की जानकारी है़ शिविर से ग्रामीणों का काम आसान होने की चर्चा है़ अंचल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंचल अंतर्गत जनवरी 2015 से मार्च 2015 तक अलग अलग पंचाायतों में तिथिवार राजस्व शिविर लगाया जा रहा है़ जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण के उपस्थित होने से उनके कई महत्वपूर्ण कायार्ें का निबटारा किया जा रहा है़ सीओ रमेश प्रसाद से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्व शिविर 6 जनवरी 2015 से प्रारंभ है़ पूर्व प्रकाशित तिथि 17 फरवरी 2015 मंगलवार को होने वाला शिविर महाशिवरात्रि को लेकर अब 18 फरवरी 2015 को लगाया जायेगा़ शिविर बालकृष्णपुर मड़वा, कांचा पंचायत के लिये पंचायत भवन पर लगाया जायेगा़ 24 फरवरी को बंगराहा, मऊधनेषपुर उत्तर, 10 मार्च को मनियारपुर, साहिट, गढ़सिसई में 17 मार्च को बढ़ौना, बालकृष्णपुर मड़वा में 24 मार्च को सोठगामा, बाजिदपुर, मऊधनेशपुर उत्तर एवं 31 मार्च को मऊ धनेषपुर दक्षिण, कांचा,गढ़सिसई के पंचायत भवन नर राजस्व शिविर का आयोजन किया गया है़ सीओ ने बताया कि इसे लेकर अब मायकिंग कराने का भी निर्णय लिया गया है ताकि पंचायत के सभी लागों को इसकी जानकारी मिल सके़