भाजपा ही दे सकती है सक्षम सरकार : सांसद
उजियारपुर. सांसद नित्यानंद राय ने सदस्यता अभियान के क्रम में गुरुवार को महिसारी महावीर चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही बिहार में भी सक्षम सरकार दे सकती है. इसके लिए पीएम का हाथ मजबूत करने की अपील की. सांसद ने जन समूह को सदस्य बनने की बात कही. उन्होंने […]
उजियारपुर. सांसद नित्यानंद राय ने सदस्यता अभियान के क्रम में गुरुवार को महिसारी महावीर चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही बिहार में भी सक्षम सरकार दे सकती है. इसके लिए पीएम का हाथ मजबूत करने की अपील की. सांसद ने जन समूह को सदस्य बनने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश को बदलने के लिए भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनानी होगी. तभी विकास संभव है. अध्यक्षता महिसारी पंचायत अध्यक्ष संजीव झा एव मंच संचालन राम दुलार चौधरी, मंडल अध्यक्ष यशवंत कुमार चौधरी, रामाकांत राय, परमेश कुशवाहा, ललन प्रसाद सिंह, सुनील चौधरी, अनिल सिंह, लाल बहादूर सिंह, राम कुमार साह, शशीकांत झा चुनचुन आदि मौजूद थे. किसान क्लब का भी उद्घाटन सांसद ने किया.