कैमरे की जद में होंगे गांव के चौक-चौराहे

समस्तीपुर : अब ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहे भी सीसीटीवी कैमरे की जद में होंगे. मुफस्सिल थाने इसको लेकर व्यापक योजना तैयार की है. जिसे स्वीकृति के लिए पुलिस अधीक्षक के पास प्रस्ताव भेजा गया है. इस पर एसपी की मुहर लगने की प्रतीक्षा है. सहमति मिलने के साथ इस योजना को मूर्त रुप देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 8:20 AM
समस्तीपुर : अब ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहे भी सीसीटीवी कैमरे की जद में होंगे. मुफस्सिल थाने इसको लेकर व्यापक योजना तैयार की है. जिसे स्वीकृति के लिए पुलिस अधीक्षक के पास प्रस्ताव भेजा गया है.
इस पर एसपी की मुहर लगने की प्रतीक्षा है. सहमति मिलने के साथ इस योजना को मूर्त रुप देने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार अपराध पर नियंत्रण के उद्देश्य से मुफस्सिल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना बनायी है. इससे सुदूर ग्रामीण इलाकों के चौक चौराहों की पुलिस दूर से भी निगरानी कर सकेगी. साथ ही किसी तरह की घटना होने पर पुलिस को मामले की तफ्तीश में सहयोग भी मिलेगा.
इसके अलावा उन चौक चौराहों से गुजरने वाले हर लोगों की निगाहवानी हो सकेगी. किसी संदिग्ध चेहरे के चौक चौराहों पर पहुंच होने की खुफिया जानकारी पुलिस को आसानी से उपलब्ध हो सकेगी. जिससे अपराध नियंत्रण के साथ अपराधियों की हर गतिविधि पर नजर रखने में सहूलियत होगी. हालांकि यह सब योजना को आकार मिलने के बाद ही संभव हो सकेगा. जिसके लिए अब पुलिस अधीक्षक की ओर से मिलने वाली स्वीकृति पर नजरें टिकी हुई है.
बड़ा है मुफस्सिल थाना का क्षेत्रफल
जिले के कई थानों का भौगोलिक क्षेत्रफल बड़ा है. इसमें मुफस्सिल थाना भी एक है. इसका क्षेत्रफल पूरब में जितवारपुर चांदनी चौक और इसके आसपास का ग्रामीण इलाका आता है तो पश्चिम में ताजपुर के निकट अधारपुर तक का इलाका इसे अंदर है. इसी तरह दक्षिण और उत्तर में भी इसकी भौगोलिक संरचना फैली हुई है. जिसके कारण पुलिस को अपराध नियंत्रण के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.
कैमरा लगाने के लिए स्थल चिह्न्ति
सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर मुफस्सिल थाने की पुलिस ने प्रमुख चौक चौराहों को चिह्न्ति कर लिया है. इसमें सोनवर्षा चौक, ताजपुर रोड स्थित धर्मपुर चौक, मोहनपुर चौक, आदर्शनगर चौक, भूईंधारा, विक्रमपुर बांदे, रहिमपुर रुदौली, समस्तीपुर कालेज गेट, अटेरन चौक, विशनपुर चौक, मगरदही चौक, कोरबद्धा चौक, गुरुकुल दादपुर, बीएड कॉलेज, बाजोपुर जेल चौक, जितवारपुर चांदनी चौक एवं रामकृष्णपुर गंज चौक शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version