जाम से हांफता रहा बिथान बाजार
फोटो संख्या : 2बिथान. स्थानीय बाजार जाम की समस्या से शुक्रवार को फिर हांफ उठा. वैसे तो यह बात यहां के लोगों के लिए कोई नयी नहीं है लेकिन जिस तरह से आम लोगों को इसके कारण फजीहत उठानी पड़ती है तो उन्हें यह समस्या नासूर की तरह टीस मार जाती है. खासकर जरूरी काम […]
फोटो संख्या : 2बिथान. स्थानीय बाजार जाम की समस्या से शुक्रवार को फिर हांफ उठा. वैसे तो यह बात यहां के लोगों के लिए कोई नयी नहीं है लेकिन जिस तरह से आम लोगों को इसके कारण फजीहत उठानी पड़ती है तो उन्हें यह समस्या नासूर की तरह टीस मार जाती है. खासकर जरूरी काम से आने वाले लोग, मरीज व स्कूली बच्चे इस समस्या से हर रोज दो चार होते हैं. बाजार को देखें तो नजारा यह होता है कि सड़क किनारे ही लोग अपने वाहनों को खड़े कर आराम से काम में जुट जाते हैं. ऐसे में आने जाने वालों की परवाह नहीं होती. नतीजा हर रोज जाम से जूझना लोगों की नियत सी बन गयी है. यहां बता दें कि समस्या से अवगत स्थानीय प्रशासन की ओर से चौकीदार तो तैनात किये गये हैं लेकिन उनका भी जाम के सामने कुछ चल नहीं पाता है.