सरायरंजन में 43 पदों के लिये होगी आम सभा

समस्तीपुर. सरायरंजन प्रखंड में सेविका के 31 व सहायिका के 12 पदों के लिये आम सभा की तिथि घोषित की गयी है. इसमें अख्तियारपुर के केंद्र 234 पर 18 फरवरी, रायपुर बुजुर्ग के केंद्र 225 पर 19 , केंद्र 223, 224 पर 20 फरवरी को आम सभा होगी. इसी तरह धर्मपुर कें केंद्र 220 पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 5:02 PM

समस्तीपुर. सरायरंजन प्रखंड में सेविका के 31 व सहायिका के 12 पदों के लिये आम सभा की तिथि घोषित की गयी है. इसमें अख्तियारपुर के केंद्र 234 पर 18 फरवरी, रायपुर बुजुर्ग के केंद्र 225 पर 19 , केंद्र 223, 224 पर 20 फरवरी को आम सभा होगी. इसी तरह धर्मपुर कें केंद्र 220 पर 21, मणिकपुर के केंद्र 217, 218 पर 23 फरवरी को आम सभा की तिथि निर्धारित है. सरायरंजन पश्चिमी के केंद्र 233 पर 24, किशनपुर युसुफ के केंद्र 221, 222 पर 25 फरवरी को आम सभा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन होगा. जबकि जितवारपुर कुम्हिरा के केंद्र 35, 215 पर 26 फरवरी को आम सभा होगी. झखड़ा के केंद्र 51 पर 27 फरवरी व बी. एलौथ के केंद्र 228 पर 28 फरवरी को आम सभा होगी. इसी तरह रायपुर बुजुर्ग के केंद्र 104, 105 पर 2 मार्च, अख्तियारपुर के केंद्र 235 पर 3 मार्च को और लाटबसेपुरा के केंद्र 212 पर 9 मार्च को आम सभा होगी. इसी तरह नरघोघी के केंद्र 4, 12 पर 10 मार्च, मूसापुर के केंद्र 3 पर 11 मार्च और केंद्र 14, 6 पर 12 मार्च को आम सभा की तिथि निर्धारित की गयी है. इसी तरह गंगसारा के केंद्र 15 पर 13, भागवतपुर के केंद्र 7 पर 14 मार्च हरपुर बरेहता के केंद्र 4 पर 17 मार्च झखड़ा के केंद्र 6 पर18 मार्च को आम सभा है. बखरी बुजुर्ग के केंद्र 11,13 पर19 मार्च गंगापुर के केंद्र 10 पर 20 मार्च वाजिदपुर कें केंद्र 3 पर 21 मार्च व गंगापुर के केंद्र 4 व 7 पर 22 मार्च को आम सभा की तिथि निर्धारित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version