ग्राम कचहरी कर्मियों व प्रतिनिधियों को मिलेगा प्रशिक्षण
वारिसनगर. प्रखंडाधीन ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं कर्मियों की क्षमतावर्धन के लिए प्रखंड स्तर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 18 फरवरी से किया जायेगा. उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज़ ने देते हुए बताया कि पंचायतीराज विभाग के पत्रांक 24/प्रशिक्षण 7-106/2014223 पंचायत राज एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी के ज्ञापांक 124 […]
वारिसनगर. प्रखंडाधीन ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं कर्मियों की क्षमतावर्धन के लिए प्रखंड स्तर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 18 फरवरी से किया जायेगा. उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज़ ने देते हुए बताया कि पंचायतीराज विभाग के पत्रांक 24/प्रशिक्षण 7-106/2014223 पंचायत राज एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी के ज्ञापांक 124 दिनांक 30.01.2015 में दिये गये आदेश के अनुपालन में इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इनका बताना था कि 18 फरवरी से 20 फरवरी तक पंचायत समिति भवन में धुरलख, धनहर व रहुआ पश्चिमी एवं आत्मा कृषि भवन में कुसैया, पुरनाही व रहुआ पूर्वी के सरपंच, पंच व न्याय सचिव, 23 फरवरी से 25 फरवरी तक पंचायत समिति भवन में शेखोपुर, मथुरापुर व रायपुर के पंच एवं आत्मा कृषि भवन में शेखोपुर, मथुरापुर व रायपुर के सरपंच व न्याय सचिव एवं गोही व रामपुरविशुन के सरपंच, पंच व न्याय सचिव को प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही 26 फरवरी से 28 फरवरी तक पंचायत समिति भवन में मनियारपुर, डरसुर व छतनेश्वर के पंच एवं आत्मा कृषि भवन में मनियारपुर, डरसुर व छतनेश्वर के सरपंच व न्याय सचिव एवं हांसा व लखनपट्टी के सरपंच, पंच व न्याय सचिव, 2 मार्च से 4 मार्च तक पंचायत समिति भवन में सतमलपुर, बसंतपुर रमणी के सरपंच, पंच व न्याय सचिव एवं मोहिउद्दीनपुर के सरपंच व न्याय सचिव व आत्मा कृषि भवन में सारी के सरपंच, पंच व न्याय सचिव एवं मोहीउद्दीनपुर के पंच का प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गयी है.