माले ने प्रदर्शन कर दिया धरना
कल्याणपुर. प्रखंड मुख्याल्य में शुक्र वार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर धरना दिया. इसमें डीजल अनुदान का वितरण करने की मांग सबसे ऊपर थी. इसके अलावा बासगीत पर्चा सभी भूमिहीनों तत्काल उपलब्ध कराने, परित्यक्त लोगों अनाज उपलब्ध कराना भ्रष्टाचार में लिप्त प्रखंड एवं अंचल कर्मियों को […]
कल्याणपुर. प्रखंड मुख्याल्य में शुक्र वार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर धरना दिया. इसमें डीजल अनुदान का वितरण करने की मांग सबसे ऊपर थी. इसके अलावा बासगीत पर्चा सभी भूमिहीनों तत्काल उपलब्ध कराने, परित्यक्त लोगों अनाज उपलब्ध कराना भ्रष्टाचार में लिप्त प्रखंड एवं अंचल कर्मियों को चिह्नित कर तत्काल मुअत्तल करने संबंधी मांगों को पूरा करने पर जोर डाल रहे थे. बाद में इन्हीं मांगों से संबंधित ज्ञापन स्थानीय अंचल कार्यालय को दिया. प्रदर्शन का नेतृत्व अंचल कमेटी अध्यक्ष सुखलाल यादव ने किया. मौके पर प्रो. उमेश कुमार, बौए लाल साह, उमा साहनी, सूरज राम, मीना देवी, पानो देवी, कौशलया देवी आदि उपस्थित थे.