असामाजिक तत्वों ने जहर डालकर फसल को किया नष्ट

फोटो संख्या : 11एक एकड़ में लह-लहाती गेहूं की फसल में डाला जहरीली पदार्थप्रतिनिधि, खानपुर थाना क्षेत्र के डगरूआ गांव में एक किसान के खेत में लगी गेहूं की फसल को जहरीली पदार्थ डाल कर फसल को नष्ट कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में किसान रामउदय राय ने एक आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 7:02 PM

फोटो संख्या : 11एक एकड़ में लह-लहाती गेहूं की फसल में डाला जहरीली पदार्थप्रतिनिधि, खानपुर थाना क्षेत्र के डगरूआ गांव में एक किसान के खेत में लगी गेहूं की फसल को जहरीली पदार्थ डाल कर फसल को नष्ट कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में किसान रामउदय राय ने एक आवेदन देकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी व थानाध्यक्ष से शिकायत की है. बताया गया है कि एक एकड़ जमीन में गेहूं की फसल किसान लगा रखा था. इसमें किसी ने जहरीली पदार्थ डाल कर फसल को नष्ट कर दिया. इसकी जानकारी किसान को विगत 9 फरवरी को मिली कि उसकी फसल खेत में मुरझा रही है. जब किसान खेत में लगी फसल देखने आया तो फसल देखते ही उसके पांव तले जमीन खिसक गयी. किसान ने स्थानीय ग्रामीणों को भी इस घटना से अवगत कराया. लहलहाती फसल को नष्ट होते देख किसान के हलक सूख गये हैं. पीडि़त किसान का बताना है कि किसी असामाजिक तत्व ने दुश्मनी फसल में जहरीली दवा डालकर फसल को नष्ट कर दिया है. इससे करीब 40 हजार रुपये की क्षति हुई है. पीडि़त किसान ने पदाधिकारी से इसकी जांच कर दोषी व्यक्ति पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version