डीडीओ को समारोहपूर्वक दी गयी विदाई

उजियारपुर. बीआरसी भवन के प्रांगण में शुक्रवार को विदाई समारोह आयोजित हुई. इसमें मध्य विद्यालय महिसारी के पूर्व एचएम सह डीडीओ लक्ष्मेश्वर प्रसाद सिंह को विदाई दी गयी. समारोह में मिथिला परंपरा के अनुसार उन्हें अंग वस्त्र, पाग चादर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिंह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 7:02 PM

उजियारपुर. बीआरसी भवन के प्रांगण में शुक्रवार को विदाई समारोह आयोजित हुई. इसमें मध्य विद्यालय महिसारी के पूर्व एचएम सह डीडीओ लक्ष्मेश्वर प्रसाद सिंह को विदाई दी गयी. समारोह में मिथिला परंपरा के अनुसार उन्हें अंग वस्त्र, पाग चादर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिंह की प्रशंसा करते हुए इनके कार्यकाल से सीख लेने की बात कही. बीइओ लक्ष्मी साफी ने कहा कि जो व्यक्ति अपने कार्यकाल में अच्छे कार्य करने वाले होते हैं. लोग हमेशा उनको याद रखते हैं. अध्यक्षता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्रवण कुमार ने की. मंच संचालन तेज नारायण राम ने किया. मौके पर राज्य स्तरीय शिक्षक संघ के महासचिव महेंद्र प्रसाद शाही, नागेंद्र शर्मा, सूर्य नारायण यादव, जिला पार्षद रंजीत निर्गुणी, मुजफ्फर इमाम, राम दयाल राय, राम सागर महतो, विद्यानंद झा, प्रमुख किरण देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version