सीएमजी के चालक ने नशे में मचाया उत्पात
समस्तीपुर : रेलवे के चीफ मेडिकल डायरेक्टर डॉ पानी गढ़ी के वाहन चालक पटना निवासी प्रमोद कुमार ने गुरुवार की रात स्थानीय जंकशन पर नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाया. परेशान यात्रियों ने उसे पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया. जीआरपी थाना परिसर में भी वह हरकतों से बाज नहीं आया. इसके बाद […]
समस्तीपुर : रेलवे के चीफ मेडिकल डायरेक्टर डॉ पानी गढ़ी के वाहन चालक पटना निवासी प्रमोद कुमार ने गुरुवार की रात स्थानीय जंकशन पर नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाया. परेशान यात्रियों ने उसे पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया.
जीआरपी थाना परिसर में भी वह हरकतों से बाज नहीं आया. इसके बाद जीआरपी ने उसे हिरासत में ले लिया.
शुक्रवार की दोपहर स्थानीय रेल अस्पताल के वरिष्ठ पदाधिकारियों के हस्तक्षेप पर चालक को मुक्त कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार जीएम के रक्सौल में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएमजी डॉ पानी गढ़ी गुरुवार को हाजीपुर से कार्यालय वाहन में सवार होकर समस्तीपुर पहुंचे थे.
यहां उन्होंने वाहन और चालक दोनों को छोड़ दिया. खुद स्पेशल सैलून में सवार होकर रक्सौल के लिए रवाना हो गये. इधर, जंकशन परिसर में मौजूद सीएमजी के वाहन का चालक प्रमोद नशे की हालत में प्लेटफॉर्म पर पहुंच कर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. इससे परेशान होकर कुछ लोगों ने उसे पकड़ कर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया.
बताया गया है कि जीआरपी उसे थाने ले जाकर समझाने की कोशिश में जुटी थी कि चालक वहां भी अपने हरकतों से बाज आने के बजाय हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद जीआरपी ने उसे हिरासत में ले लिया.अगली सुबह जानकारी मिलते ही स्थानीय रेल अस्पताल के वरीय पदाधिकारियों ने उसे मुक्त कराया.