वीसा के शोध उच्च गुणवत्तापूर्ण : टॉम वॉकर

फोटो संख्या : 6क्षेत्र परिभ्रमण के दौरान अंतरवर्ती फसलों का किया मुआयनावीसा के साथ शोध करेंगे आइएआरआइ व आरएयूप्रतिनिधि, पूसा बॉरोलॉग इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशिया में नवीनतम तकनीक से चल रहे शोध कार्यों का अवलोकन यूएसए के कृषि वैज्ञानिकों ने शनिवार को किया. परिभ्रमण के दौरान वैज्ञानिकों की टीम का नेतृत्व करते हुए संस्थान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 4:02 PM

फोटो संख्या : 6क्षेत्र परिभ्रमण के दौरान अंतरवर्ती फसलों का किया मुआयनावीसा के साथ शोध करेंगे आइएआरआइ व आरएयूप्रतिनिधि, पूसा बॉरोलॉग इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशिया में नवीनतम तकनीक से चल रहे शोध कार्यों का अवलोकन यूएसए के कृषि वैज्ञानिकों ने शनिवार को किया. परिभ्रमण के दौरान वैज्ञानिकों की टीम का नेतृत्व करते हुए संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ आरके जाट ने आगत अतिथियों को अलग अलग प्रभेद के फसलों का समय समय पर उपलब्ध डाटा बताया. यूएसए के मुख्य कृषि वैज्ञानिक डॉ टॉम वॉकर ने वीसा के शोध कार्यों को किसानहित के लिए सराहनीय कदम बताया. साथ ही वीजीटर पुस्तिका में लिखा कि वास्तव में वीसा में बीज पर चल रहे अनुसंधान कार्य वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने वाला है. खास तौर से कंचन आलू में मक्का व अरहर अंतरवर्ती फसलों की उन्होंने जमकर तरीफ की. मौके पर यूएसए के डॉ डान ब्राउन, डॉ एटीक क्वेनेमन, डॉ यशवीर, डॉ आरके मल्लिक, डॉ एस चौधरी, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ पंकज कुमार, डॉ अनुराग, डॉ आइएस सोलंकी, डॉ एनके सिंह, शोध छात्रा केरोलीन, डॉ मधुलिका, संतोष कुमार, मनीष कुमार समेत कई अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version