गतिरोध समाप्त : 18 दिन खुला स्कूल का ताला

सिंघिया. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय रमपुरा में अभिभावकों एवं छात्रों के द्वारा अनियमितता के खिलाफ की गयी तालाबंदी अठारवें दिन शनिवार को समाप्त हो गया. स्कूल परिसर में बीइओ बैजू झा ने बातचीत कर मामले का हल निकाला. अभिभावकों को बीइओ ने एचएम पर जांचोपरांत कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया़ कहा कि एचएम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 6:02 PM

सिंघिया. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय रमपुरा में अभिभावकों एवं छात्रों के द्वारा अनियमितता के खिलाफ की गयी तालाबंदी अठारवें दिन शनिवार को समाप्त हो गया. स्कूल परिसर में बीइओ बैजू झा ने बातचीत कर मामले का हल निकाला. अभिभावकों को बीइओ ने एचएम पर जांचोपरांत कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया़ कहा कि एचएम का वेतन जनवरी से रोक लगायी गयी है़ भवन निर्माण अधूरा पड़े रहने पर स्पष्टीकरण पूछा जायेगा़ पोशाक एवं छात्रवृत्ति वितरण के लिये शिक्षक बैद्यनाथ साफी को चेक निर्गत किया गया़ वितरण के लिए निर्देशित किया गया़ वर्तमान एचएम 27 जनवरी पर अवकाश में है़ इसलिए तत्कालिक प्रभाव से बैद्यनाथ साफी को दिया गया है़ अभिभावक ने शांतिपूर्वक बीइओ की बात सुनकर विद्यालय में लगा ताला को खोल दिया़ बता दें कि विद्यालय में 27 जनवरी से अनियमितता के विरूद्घ अभिभावकों एवं छात्रों ने तालाबंदी कर रखी थी.

Next Article

Exit mobile version