मदुदाबाद चौक पर आभूषण दुकान से पांच लाख की चोरी
कैमरे की जद में आये चोरप्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगर स्थानीय मदुदाबाद स्थित आभूषण की दुकान स्वर्ण मंदिर में शुक्रवार की रात चारों ने तीन-तीन दरवाजों के तालों को तोड़कर प्रतिष्ठान से नकदी व सोना-चांदी की चोरी कर ली. प्रतिष्ठान संचालक के अनुसार चोरी किये गये सामानों की कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गयी. बताया गया है […]
कैमरे की जद में आये चोरप्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगर स्थानीय मदुदाबाद स्थित आभूषण की दुकान स्वर्ण मंदिर में शुक्रवार की रात चारों ने तीन-तीन दरवाजों के तालों को तोड़कर प्रतिष्ठान से नकदी व सोना-चांदी की चोरी कर ली. प्रतिष्ठान संचालक के अनुसार चोरी किये गये सामानों की कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गयी. बताया गया है कि हर दिन की तरह शुक्रवार को भी शाम में प्रतिष्ठान के सभी दरवाजे अच्छी तरह से बंद किये गये थे. शनिवार की सुबह जब संचालक के भाई ने अपने प्रतिष्ठान को सुबह में खोला तो पाया कि छत की ओर जाने वाले सभी दरवाजे के ताले टूटे पड़े हैं और दरवाजे खुले हुए हैं. चोरों ने लॉकर को भी तोड़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इसकी तत्काल की सूचना अपने परिजनों को दी. किसी ने चोरी की घटना प्रभारी थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह को दी. अविलंब पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर थानाध्यक्ष ने घटना स्थल का जायजा लिया. प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जद में तीन चोरों को देखने की बात प्रतिष्ठान के संचालक ने बतायी है. बता दें कि बीते जनवरी माह में भी चोरों ने प्रतिष्ठान में चोरी की कोशिश की थी. बीते जनवरी महीना में मदुदाबाद चौक पर एक साथ पांच प्रतिष्ठानों में चोरी की घटना को लेकर आक्रोशित व्यवसायियों ने सड़क जामकर प्रशासन से बंद पड़े हाइमास्ट लाइट को रौशन करने की व पुलिस की नियमित रात्रि गश्ती की मांग की थी परंतु व्यवसायियों ने जानकारी दी कि इस पर अभी तक कोई अमल ही नहीं की गयी. चोरी की घटना बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि घटना का अनुसंधान जारी है शीघ्र ही इसका उद्भेदन कर दिया जायेगा.