न्यू जलपाइगुड़ी ट्रेन में यात्रियों ने किया हंगामा

समस्तीपुर. न्यू जलपाइगुड़ी से दिल्ली जाने वाली ट्रेन के जेनरल बोगी में शनिवार को यात्रियों में जमकर हंगामा किया. गाड़ी के समस्तीपुर जंकशन प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर पहुंचते ही बोगी में सवार आरपीएफ के जवान व यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. पूछे जाने पर यात्रियों ने कहा कि गाड़ी के सबसे पिछले बोगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 6:02 PM

समस्तीपुर. न्यू जलपाइगुड़ी से दिल्ली जाने वाली ट्रेन के जेनरल बोगी में शनिवार को यात्रियों में जमकर हंगामा किया. गाड़ी के समस्तीपुर जंकशन प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर पहुंचते ही बोगी में सवार आरपीएफ के जवान व यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. पूछे जाने पर यात्रियों ने कहा कि गाड़ी के सबसे पिछले बोगी में सवार थे. अचानक गाड़ी रुकने के बाद उनके सीट पर से सामान गायब हो गया और पथराव भी हुआ. इसकी शिकायत स्टेशन पर मौजूद जीआरपी के जवानों से की गयी. जवानों ने बोगी में जाकर पथराव करने वाले व सामान लेक र भागने वाले की खोजबीन भी की. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. जवानों ने किसी तरह यात्रियों व जवानों को समझाकर शांत किया. इस बीच लाइन क्लियर होते ही गाड़ी का परिचालन शुरू हो गया.

Next Article

Exit mobile version