कृमिमुक्ति प्रशिक्षणचर्या आयोजित
वारिसनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में प्रखंडाधीन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का कृमि मुक्ति के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षणचर्या का आयोजन किया गया. इसमें 21 फरवरी को आयोजित कृमि मुक्ति दिवस पर विद्यालयों के सभी छात्र-छात्राओं के बीच खाना खिलाने के पश्चात ही स्वच्छ जल से दवा खिलाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. […]
वारिसनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में प्रखंडाधीन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का कृमि मुक्ति के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षणचर्या का आयोजन किया गया. इसमें 21 फरवरी को आयोजित कृमि मुक्ति दिवस पर विद्यालयों के सभी छात्र-छात्राओं के बीच खाना खिलाने के पश्चात ही स्वच्छ जल से दवा खिलाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. साथ ही जो छात्र उस दिन छूट जाते हैं उन्हें माप अप डे पर 26 फरवरी को अनिवार्य रूप से दवा खिलाने की बातें कही गयी. प्रशिक्षक इरफान अहमद ने विस्तारपूर्वक कृमि से बचाव के तरीकों पर प्रकाश डाला. मौके पर बीआरपी चंद्रभूषण ठाकुर, पवन कुमार साफी, संजय रजक आदि मौजूद थे.