प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा

मोहिउद्दीननगर. प्रखंडाधीन सुल्तानपुर गांव में शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए 351 कंुवारी कन्याओं ने हरहर महादेव के उद्घोष के साथ शनिवार को कलशयात्रा निकाली. मंदिर परिसर से कलशयात्री गाजे-बाजे व हाथी-घोड़े के साथ सुल्तानपुर गंगा नदी घाट से कलश में जल भरने के लिए निकली. रास्ते कलशयात्रिओं को ग्रामीणों ने भावपूर्ण स्वागत किये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 7:02 PM

मोहिउद्दीननगर. प्रखंडाधीन सुल्तानपुर गांव में शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए 351 कंुवारी कन्याओं ने हरहर महादेव के उद्घोष के साथ शनिवार को कलशयात्रा निकाली. मंदिर परिसर से कलशयात्री गाजे-बाजे व हाथी-घोड़े के साथ सुल्तानपुर गंगा नदी घाट से कलश में जल भरने के लिए निकली. रास्ते कलशयात्रिओं को ग्रामीणों ने भावपूर्ण स्वागत किये. पवित्र गंगा नदी से कलश यात्री जलभर कर वापस मंदिर परिसर में पहुंचे जहां कलश को स्थापित किया गया. कलशयात्रियों को आयोजकों के द्वारा भोजन कराये गये. रात्रि में जरखडि़या महाराज का प्रवचन श्रद्धालुओं ने श्रवण कर भक्तिभाव से अमृतपान किये. आयोजकों के अनुसार रविवार को विशेष पूजा अर्चना व सोमवार को मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा विद्वत पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य की जायेगी. मौके पर अश्विनी कुमार सिंह, समाजसेवी भाई, लोटन देवी, संतलाल राय, सुरेन्द्र सिंह, विमल सिंह, सरपंच फूलकुमारी, सोनू सिंह, मुन्ना सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version