मेगा लोक अदालत में 767 मामले निपटे

समस्तीपुर. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष चौधरी व्रजेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में बैंक से संबंधिता मामले के निबटारे के लिए राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन हुआ. मौके पर 767 मामलों का निबटारा हुआ. इसमें 14757122 रुपये आपसी समझौता के आधार पर जमा कराये गये. लोक अदालत को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 8:02 PM

समस्तीपुर. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष चौधरी व्रजेंद्र कुमार राय की अध्यक्षता में बैंक से संबंधिता मामले के निबटारे के लिए राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन हुआ. मौके पर 767 मामलों का निबटारा हुआ. इसमें 14757122 रुपये आपसी समझौता के आधार पर जमा कराये गये. लोक अदालत को सफल बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सब जज अनज्ना कुमारी लाल, प्रभारी न्यायाधीश विपिन कुमार, सबि जज पांच दीपक कुमार, न्यायिक पदाधिकारी नितिन कौशिक, अमरजीत कुमार, मीरा कुमारी, रंजुला भारती, रोहित श्रीवास्तव आदि न्यायालय कर्मी ने सक्रिय भूमिका निभायी. इधर, बीएसएनएल से संबंधित 67 मामलों का निपटारा किया गया. मौके पर 181154 रुपये की वसूली हुई. रोसड़ा : स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में बैंक वाद से संबंधित राष्ट्रीय लोक अदालत हुआ. इसका नेतृत्व प्रभारी सचिव सह सब जज द्वितीय कृष्ण कुमार ने किया. इसमें कुल 183 वादों का निबटारा किया गया. इसमें 24 लाख 51 हजार 387 रुपये की वसूली की गयी. इस लोक अदालत में चार बेंच बनाये गये थे. इसमें एसडीजेएम वैजनाथ राम, न्यायिक पदाधिकारी दिपांशु श्रीवास्तव, मो. मंजूर आलम, धीरज कुमार भाष्कर थे.

Next Article

Exit mobile version