दाखिल खारिज के 32.54 प्रतिशत मामले रिजेक्ट, 4.56 प्रतिशत मामले लंबित

दाखिल खारिज की ऑनलाइन व्यवस्था होने के बाद भी किसानों को परेशानी झेलनी ही पड़ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 10:41 PM

समस्तीपुर . दाखिल खारिज की ऑनलाइन व्यवस्था होने के बाद भी किसानों को परेशानी झेलनी ही पड़ रही है. किसानों के लिये दाखिल खारिज के लिये ऑनलाइन किये गये आवेदनों में से 32.54 प्रतिशत आवेदनों को विभिन्न कारणों से रिजेक्ट कर दिया गया है. वहीं 4.56 प्रतिशत आवेदन लंबित हैं. स्वीकृत आवेदनों में से 95.44 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है. जिले में दाखिल खारिज के 503583 मामले आये. इसमें से 3173396 मामलों का निष्पादन किया गया है. ऑनलाइन दाखिल खारिज के 63.03 मामले स्वीकृत किये गये. दाखिल खारिज के 163243 मामलों को रिजेक्ट कर दिया गया है. लंबित मामलों की संख्या 22944 है. 21 दिन से अधिक लंबित मामलों की संख्या 12373 है.वहीं 63 दिन से अधिक समय से लंबित मामलों की संख्या 6395 है. किस अंचल में कितने प्रतिशत मामले रिजेक्ट समस्तीपुर सदर अंचल में 37.74 प्रतिशत, कल्याणपुर अंचल में 34.8 प्रतिशत, हसनपुर अंचल में 32.57 प्रतिशत, उजियारपुर अंचल में 29.27 प्रतिशत, दलसिंहसराय अंचल में 33.10 प्रतिशत, शिवजीनगर अंचल में 30.25 प्रतिशत, मोहनपुर अंचल में 47.43 प्रतिशत, खानपुर अंचल में 29.70 प्रतिशत, विद्यापतिनगर अंचल में 34.88 प्रतिशत, सरायरंजन अंचल में 21.09 प्रतिशत, मोरवा अंचल में 28.87 प्रतिशत, विभूतिपुर अंचल में 33.52 प्रतिशत, मोहिउद्दहीनगर अंचल में 31.82 प्रतिशत, रोसड़ा अंचल में 37.29 प्रतिशत, वारिसनगर अंचल में 18.42 प्रतिशत, सिंघिया अंचल में 41.54 प्रतिशत, ताजपुर अंचल में 38.87 प्रतिशत, पटोरी अंचल में 40.94 प्रतिशत, बिथान अंचल में 41.88 प्रतिशत तथा पूसा अंचल में 26.8 प्रतिशत मामले रिजेक्ट कर दिये गये हैं. किस अंचल में कितने प्रतिशत मामले लंबित समस्तीपुर सदर अंचल में 1.86 प्रतिशत, कल्याणपुर अंचल में 3.7 प्रतिशत, हसनपुर अंचल में 3.32 प्रतिशत, उजियारपुर अंचल में 3.42 प्रतिशत, दलसिंहसराय अंचल में 3.59 प्रतिशत, शिवजीनगर अंचल में 3.88 प्रतिशत, मोहनपुर अंचल में 4.29 प्रतिशत, खानपुर अंचल में 4.41 प्रतिशत, विद्यापतिनगर अंचल में 4.62 प्रतिशत, सरायरंजन अंचल में 4.74 प्रतिशत, मोरवा अंचल में 4.82 प्रतिशत, विभूतिपुर अंचल में 4.90 प्रतिशत, मोहिउद्दहीनगर अंचल में 5.09 प्रतिशत, रोसड़ा अंचल में 5.33 प्रतिशत, वारिसनगर अंचल में 6.20 प्रतिशत, सिंघिया अंचल में 6.41 प्रतिशत, ताजपुर अंचल में 6.47 प्रतिशत, पटोरी अंचल में 6.76 प्रतिशत, बिथान अंचल में 7.29 प्रतिशत तथा पूसा अंचल में 8.21 प्रतिशत मामले लंबित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version