बढ़ी डाक जीवन बीमा की बीमित राशि
समस्तीपुर. जिले के डाक जीवन बीमा से जुड़े लागों के लिये खुशखबरी है. सरकार ने बीमित मूल्य का दायरा बढ़ा दिया गया है. ग्राहक अब 50 लाख रुपये तक अपनी बीमा करा सकते हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए डाक विभाग के जनसंपर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के फरवरी […]
समस्तीपुर. जिले के डाक जीवन बीमा से जुड़े लागों के लिये खुशखबरी है. सरकार ने बीमित मूल्य का दायरा बढ़ा दिया गया है. ग्राहक अब 50 लाख रुपये तक अपनी बीमा करा सकते हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए डाक विभाग के जनसंपर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के फरवरी माह से ग्राहकों क ो यह सुविधा मिल सकेगी. हालांकि ग्रामीण डाक जीवन बीमा में बीमित मूल्य का दायरा नहीं बढ़ाया गया है. पहले डाक जीवन बीमा में अधिकतम 20 लाख रुपये तक ही उपभोक्ता बीमा करा सकते थे. बताते चलें कि सरकारी सेवकों को बीमा का लाभ देने के लिये इस पॉलिसी की शुरुआत की गयी थी.