आंगनबाड़ी : हसनपुर में 19 व रोसड़ा में 4 रिक्तियां
समस्तीपुर. आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के लिये रोसड़ा में 4 रिक्तियां हैं. वहीं हसनपुर में कुल 19 रिक्तियां शामिल हैं. इसमें हसनपुर के परोरिया के केंद्र 160, 166, 167 में 16 फरवरी को आमसभा की तिथि निर्धारित है. इसी तरह हसनपुर के केंद्र 19, मरांची उजागर के 116, 117, में 18 फरवरी को आम सभा […]
समस्तीपुर. आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के लिये रोसड़ा में 4 रिक्तियां हैं. वहीं हसनपुर में कुल 19 रिक्तियां शामिल हैं. इसमें हसनपुर के परोरिया के केंद्र 160, 166, 167 में 16 फरवरी को आमसभा की तिथि निर्धारित है. इसी तरह हसनपुर के केंद्र 19, मरांची उजागर के 116, 117, में 18 फरवरी को आम सभा की तिथि निर्धारित की गयी है. जबकि केंद्र 102, 103 में 19 फरवरी और भटवन के केंद्र 94 पर 20 फरवरी को आम सभा में संबंधित पदों के लिए चयन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसी तरह नकुनी के 113 पर 21 फरवरी, मरांची उजागर के केंद्र 106 पर 21 फरवरी और लालगढ़ के केंद्र 41 ,परिदह के केंद्र 86, औरा के केंद्र 79 पर 24 फरवरी को आम सभा के माध्यम से चयन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. नयानगर के केंद्र 169 पर 25 फरवरी को आम सभा होगी. इसी तरह रोसड़ा के मोतीपुर के केंद्र 69, 73 पर 4 मार्च, नगर पंचायत के केंद्र 135, 146 , मो. नगर पश्चिमी के केंद्र 117, पर 9 मार्च और चकथात पूरब के केंद्र 12,17, सोनुपुर दक्षिण के केंद्र 32 पर 10 मार्च को आमसभा बुला कर चयन प्रक्रिया पर मुहर लगायी जायेगी. सोनुपुर दक्षिण के केंद्र 176, उत्तर के केंद्र 38 पर 11 मार्च को आम सभा होगी. इसी तरह हरिपुर के केंद्र 108, भिरहा दक्षिण के 104, जहांगीरपुर के 173 पर 12 मार्च और ठाहर बसढि़या के केंद्र 183 व मो. नगर पूरब के केंद्र 177 पर आम सभा घोषित की गयी है.