दहेज हत्या मामले का आरोपित गिरफ्तार
वारिसनगर. थाना क्षेत्र के टोले मथुरापुर सुखपुर गांव से शनिवार की रात दहेज कांड के मुख्य आरोपित मो. हसन इस्तियाम उर्फ राजू को गिरफ्तार कर किया गया. बता दें कि विगत 28 अगस्त को रोहुआ पूर्वी गांव के मो. मोइन ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में अपनी पुत्री की शादी सुखपुर गांव […]
वारिसनगर. थाना क्षेत्र के टोले मथुरापुर सुखपुर गांव से शनिवार की रात दहेज कांड के मुख्य आरोपित मो. हसन इस्तियाम उर्फ राजू को गिरफ्तार कर किया गया. बता दें कि विगत 28 अगस्त को रोहुआ पूर्वी गांव के मो. मोइन ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में अपनी पुत्री की शादी सुखपुर गांव के स्व. नवी हसन के पुत्र मो. हसन के साथ होने की बात कही है. साथ ही दहेज की राशि व सामान भी दी गयी थी. वहीं उनके दरवाजे पर से बरात 21 मई को यह कर लौट गयी कि 50 हजार रुपये दें. साथ ही शादी उपरांत लड़की की हत्या की धमकी भी दी गयी थी. दूसरी ओर शादी नहीं होने पर जब वो दहेज की राशि व सामान वापस लाने गये उनकी उन्हें गाली गलौज देकर वापस कर दिया था. हार थक कर वो मामले को दर्ज कराते हुए तीनों लोगों को नामजद किया था.