युवकों ने उठाया नशामुक्ति अभियान का वीड़ा
उजियारपुर. थाना क्षेत्र के बेलारी गांव के नवयुवकों ने गांव को नशामुक्त व अतिक्रमण मुक्त करने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए पहल शुरू कर दी गयी है. भाजपा पंचायत अध्यक्ष सतीश कुमार झा के नेतृत्व में रमेश झा, पप्पू झा, विपिन कु मार झा, रिंकू झा, पशुपति झा आदि युवकों ने इस कार्य को […]
उजियारपुर. थाना क्षेत्र के बेलारी गांव के नवयुवकों ने गांव को नशामुक्त व अतिक्रमण मुक्त करने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए पहल शुरू कर दी गयी है. भाजपा पंचायत अध्यक्ष सतीश कुमार झा के नेतृत्व में रमेश झा, पप्पू झा, विपिन कु मार झा, रिंकू झा, पशुपति झा आदि युवकों ने इस कार्य को अंजाम देने के लिए रविवार को थानाध्यक्ष असगर इमाम से भी मदद की गुहार लगायी है. अध्यक्ष श्री झा बताया कि शराब समाज के लिए अभिशाप है. जब तक जड़ से समाप्त नहीं हो जाता प्रयास जारी रहेगा. दूसरी ओर अतिक्रमित हो रहे ग्रामीण सड़क को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करने की भी बात कही. थानाध्यक्ष ने इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए सहयोग देने का आश्वासन दिया.