दुकान में घुसा अनियंत्रित वाहन
फोटो संख्या : 16रोसड़ा. शहर के बड़ी दुर्गास्थान चौक के निकट रविवार को एचएच 55 पर अनियंत्रित स्कॉर्पियों के चालक ने वाहन को सड़क किनारे स्थित दो दुकान में घुसा दिया. इससे दुकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दुकान का किवाड़ समेत दोनों साइड की दीवार टूटकर पड़ी. इस घटना में लाखों मूल्य के […]
फोटो संख्या : 16रोसड़ा. शहर के बड़ी दुर्गास्थान चौक के निकट रविवार को एचएच 55 पर अनियंत्रित स्कॉर्पियों के चालक ने वाहन को सड़क किनारे स्थित दो दुकान में घुसा दिया. इससे दुकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दुकान का किवाड़ समेत दोनों साइड की दीवार टूटकर पड़ी. इस घटना में लाखों मूल्य के सामान की क्षति होने का अनुमान है. बताया जाता है कि शहर के ही एक व्यक्ति का वाहन था. जो एक माह पूर्व ही खरीदी गयी थी. घटना में चालक भी घायल हो गया. इसका इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. घटना के वक्त कोई भी व्यक्ति दुकान में मौजूद नहीं थे. लोगों के प्रयास से वाहन को वहां से निकाला गया. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी है. लेकिन स्थानीय स्तर पर समझौते की बात चल रही थी. बता दें कि उक्त चौक डेंजर जोन बन गया है. विगत एक साल में उक्त स्थल के निकट दर्जनों बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं.