ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण की तिथि तय
शाहपुर पटोरी. पटोरी प्रखंडाधीन कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं कर्मियों की क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा. आगामी 18 से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पंचायती राज विभाग बिहार के सचिव के निर्देश पर किया जा रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी नवकंज कुमार ने बताया कि […]
शाहपुर पटोरी. पटोरी प्रखंडाधीन कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं कर्मियों की क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा. आगामी 18 से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पंचायती राज विभाग बिहार के सचिव के निर्देश पर किया जा रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी नवकंज कुमार ने बताया कि प्रखंड परिसर स्थित पंस भवन एवं मनरेगा भवन में आयोजित होने वाली इस कार्यक्रम में ताराधमौन, हेतनपुर एवं दरबा पंचायत के प्रतिनिधि मनरेगा भवन में व इमनसराय, इनायतपुर एवं जोड़पुरा पंचायत के प्रतिनिधि पंचायत समिति भवन में 18 फरवरी से 20 फरवरी तक प्रशिक्षण लेंगे. 21 से 24 फरवरी को शाहपुर उण्डी, शिउरा एवं हरपुर सैदाबाद पंचायत के प्रतिनिधि मनरेगा भवन में तथा चकसलेम, दक्षिणी धमौन एवं चकसाहो के प्रतिनिधि पंचायत समिति भवन में, 25 से 27 फरवरी को हसनपुर सूरत, सिरदिलपुर सुपौल एवं उतरी धमौन पंचायत के प्रतिनिधि मनरेगा भवन में व बहादुपुर पटोरी एवं रूपौली के प्रतिनिधि पंचायत समिति भवन में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. प्रशिक्षण के लिए पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक का समय निर्धारित की गयी है. बीडीओ ने बताया कि इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए सभी सरपंच, उप सरपंच, पंच एवं न्याय सचिवों को सूचना दे दी गयी है.