निजी विद्यालयों से परीक्षा केंद्र हटाने की मांग
समस्तीपुर. लोक जन शक्ति पार्टी के नगर अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा ने शिक्षा मंत्री, जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है. इसमें उन्होंने कहा है कि मैट्रिक व इंटर परीक्षा की होने वाली परीक्षा में निजी विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाया जा रहा है. इससें वहां पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई […]
समस्तीपुर. लोक जन शक्ति पार्टी के नगर अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा ने शिक्षा मंत्री, जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है. इसमें उन्होंने कहा है कि मैट्रिक व इंटर परीक्षा की होने वाली परीक्षा में निजी विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाया जा रहा है. इससें वहां पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई बाधित होती है. साथ ही उनके अभिभावकों के द्वारा बेतहाशा स्कूल फीस व बस किराया लिया जाता है और रुपये विलंब से जमा किये जाते हैं तो विलंब शुल्क क ा रुपये काफी बढ़ा वसूला जाता है. उन्होंने कहा है कि परीक्षा केंद्र बनाने से छात्रों द्वारा लगी दी गयी फीस का देनदार कौन होगा. वहीं ठंड में भी एक माह विद्यालय बंद था. इससे छात्रों की पढ़ाई बाधित होगी. उन्होंने अविलंब परीक्षा केंद्र बदलने की मांग की है.