फोटो संख्या : 7 समस्तीपुर कार्यालय. शहर के स्टेशन चौक के समीप अवस्थित हनुमान मंदिर से रविवार की दोपहर एक महिला ने सोने की मूर्ति की चुरा ली. मूर्ति हजारों की बतायी जा रही है. लेकिन आसपास के लोगों ने हल्ला करते हुए खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. साथ ही इसकी सूचना नगर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस महिला को पूछताछ के लिये थाना ले आयी. जहां पूछताछ के बाद पता चला कि पकड़ी गयी महिला मानसिक रुप से विक्षिप्त है. इसके बाद पुलिस ने उसे महिला हेल्पलाइन के हवाले कर दिया. इसको लेकर कुछ देर के लिए स्टेशन चौक पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद सुजय कुमार ने मौके पर ही महिला के पास से मूर्ति लेकर उससे पूछताछ करनी शुरू की. परंतु उसने कुछ भी नहीं बताया. इसी बीच सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने भीड़ को ध्यान में रखते हुए महिला को तत्काल जीप में बैठा कर थाने ले आयी. जहां पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला मानसिक रूप से बीमार है. इसके कारण उसने इस तरह की हरकत कर डाली. इधर, लोगों का कहना था कि जिस तरह से महिला अचानक मंदिर में प्रवेश कर हनुमानजी की मूर्ति उठा लिया वह तो संयोग से उस पर नजर पड़ी. अन्यथा मूर्ति गायब हो जाती. कुछ लोग मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और चाक चौबंद करने को लेकर चर्चा कर रहे थे. ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोहरायी न जा सके.
Advertisement
मंदिर से मूर्ति चोरी करते महिला धरायी
फोटो संख्या : 7 समस्तीपुर कार्यालय. शहर के स्टेशन चौक के समीप अवस्थित हनुमान मंदिर से रविवार की दोपहर एक महिला ने सोने की मूर्ति की चुरा ली. मूर्ति हजारों की बतायी जा रही है. लेकिन आसपास के लोगों ने हल्ला करते हुए खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. साथ ही इसकी सूचना नगर पुलिस को […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement