11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी : दलसिंहसराय में आमसभा की तिथि निर्धारित

सेविका क े 96 व सहायिका के 51 पदों के लिए प्रक्रिया होगी पूरीविभाग ने की केंद्रवार तिथि की घोषणाप्रतिनिधि, समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रखंड में सेविका के 96 व सहायिका के 51 पदों के लिये 18 फरवरी से आम सभा होगी. इसमें नगर पंचायत के केंद्र 185,186, 268,172,160,176,161,187, पाड़ के केंद्र 206, 208, 209, […]

सेविका क े 96 व सहायिका के 51 पदों के लिए प्रक्रिया होगी पूरीविभाग ने की केंद्रवार तिथि की घोषणाप्रतिनिधि, समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रखंड में सेविका के 96 व सहायिका के 51 पदों के लिये 18 फरवरी से आम सभा होगी. इसमें नगर पंचायत के केंद्र 185,186, 268,172,160,176,161,187, पाड़ के केंद्र 206, 208, 209, 207 पर 18 फरवरी को, रामपुर जलालपुर के केंद्र 235, 234, 236, 237, 132, 140, मालपुर पुरवारी पटटी के केंद्र 239, 242, 240, 238, 241, 266 व बंबैया हरलाल कें कंे द्र 231 पर 19 फरवरी को आम सभा होगी. इसी तरह नवादा के केंद्र 248, 250, 247, 249, 262, 263, नवादा के केंद्र 58, 68, 67, केवटा के केंद्र 232, 233, 272 पर 20 फरवरी को आम सभा की तिथि निर्धारित की गयी. बसढिया के केंद्र 223, 228, 224, 225, 226, 227, 91, कमरांव के केंद्र 221, 222, 218, 219, 220 पर 21 फरवरी को आम सभा है. वहीं बुलाकीपुर के केंद्र 214, 215, 216, 217, 271, 267, अजनौल के केंद्र 261, 101, 102, 229, 230, पर 23 फरवरी को आम सभा बुलायी जायेगी. हरिशंकर पुर के केंद्र 245, 243, 246, 264, 265, 244, नगरगामा के केंद्र 270, 193, 194, 195, 269, पर 24 फरवरी,पगड़ा के केंद्र 252, 259, 260, 253, 254, 255, 256, 257, 258, 157, पर 25 फरवरी को आम सभा है. मो. सलखन्नी के केंद्र 196, 197, 199, 201, 202, 203, 205, 28, 29, 24, 23, 200, 198, 204 पर 26 फरवरी, सुल्तानपुर घटहो के केंद्र 188, 189, 191, 192, 273, 190, 274, 275, 3 व चकबहाउद्दीन के केंद्र 210, 212, 213, 211 में 27 फरवरी को आम सभा की तिथि घोषित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें