अघोषित स्टैंड से कराह रहा खानपुर बाजार
खानपुर. स्थानीय बाजार में फल फूल रहे अघोषित स्टैंड से आमजनों को परेशानियां झेलनी पर रही है. इससे आये दिन बाजार जाम की समस्या से घिरती जा रही है. इसका खामियाजा आमलोगों व राहगीरों को भुगतना पड़ता है. स्थानीय दुकानदारों के सामने टेंपो सवारी गाड़ी या फिर अन्य यात्री वाहन को खड़ी कर सवारी के […]
खानपुर. स्थानीय बाजार में फल फूल रहे अघोषित स्टैंड से आमजनों को परेशानियां झेलनी पर रही है. इससे आये दिन बाजार जाम की समस्या से घिरती जा रही है. इसका खामियाजा आमलोगों व राहगीरों को भुगतना पड़ता है. स्थानीय दुकानदारों के सामने टेंपो सवारी गाड़ी या फिर अन्य यात्री वाहन को खड़ी कर सवारी के बैठाने से चालक व दुकानदारों के बीच बराबर तू-तू मैं मैं की स्थिति उत्पन्न होती रहती है. बताया गया कि यहां कोई स्टैंड नहीं है. टेंपो चालक अपनी मनमानी करते हुए सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर सवारी को बैठाने व उतारने का काम करते हैं. इसी बीच कोई बड़ी गाड़ी के आने से काफी जाम लग जाता है. जहां एक साइकिल लेकर निकलना मुश्किल हो जाता है. इधर, सीओ कमल कुमार से पूछने पर उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी लेकर जांच की जायेगी.